The Lallantop

ललित मोदी और सुष्मिता सेन के रिलेशनशिप से कुंठित आत्माओं के लिए

सुष्मिता की कई रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की. साथ ही एक तस्वीर अपनी एक्स वाइफ के साथ वाली जिनका देहांत हो चुका है. कुछ लोग हैरान हुए और कुछ ने हमेशा की तरह छिछली बातें लिखी.

post-main-image
सुष्मिता सेन

एक ऐसे समय में जहां पर एक्टर्स अपनी पर्सनल लाइफ तो लोगों से छुपाकर रखते हैं वहां आप अपने रिश्तों के बारे में बड़ा खुलकर बात करती हैं.  इतनी सहजता आती कहां से है? जब ये सवाल सुष्मिता सेन से पूछा गया तो उनका जवाब था,

 " मैं अपनी लाइफ में एक सिद्धांत पर बहुत भरोसा करती हूं- अगर आप अपनी असलियत से भागते हैं, तो आप कुछ नहीं है. मैं ईमानदार बनी रहना चाहती थी. जो दिल और दिमाग में है वही कहना चाहती थी. मैंने अपनी बात को विनम्रतापूर्वक कहना सीखा. आप नाराज़ होकर या चिढ़ कर भी कोई बात कह सकते हैं, लेकिन ऐसा करने से बात खो जाती है. फिर चाहे बात मेरी प्लास्टिक सर्जरी कराने की हो, मेरे जीवन में पुरुष, विवाहित पुरुष, रिश्ते - या कोई भी चीज़ जिसे आप बुरा मानते हैं - वो सब मेरे जीवन का हिस्सा हैं. इससे आगे बढ़िए अब"

आईपीएल के फाउंडर, बिज़नेसमैन और भारत सरकार की नज़र में भगौड़े ललित मोदी ने देर रात एक ट्वीट किया. वो सनसनी की तरह फैला. ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा,
 

"परिवार के साथ मालदीव्स, सार्डिनिआ का टूर खत्म करने के बाद लंदन वापस आ गए हैं. मेरी बेटर हाफ सुष्मिता सेन के साथ एक नई शुरुआत..आखिरकार एक नई जिंदगी. आज चांद के ऊपर हूं"
 

इस पोस्ट अपनी और सुष्मिता की कई रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की. साथ ही एक तस्वीर अपनी एक्स वाइफ के साथ वाली  जिनका देहांत हो चुका है. कुछ लोग हैरान हुए और कुछ ने हमेशा की तरह छिछली बातें लिखी. और ये बातें केवल ट्रोल्स या आम लोगों की तरफ से ही नहीं बल्कि वेरीफाइड और ऑथेंटिक एकाउंट्स की तरफ से भी आई. आप पहले कुछ कमेंट्स देखिए-
अनुराग माइनस वर्मा ने लिखा, "कोई भी बेटर हाफ हो सकता है अगर सामने ललित मोदी हो" (कहने का आशय था लड़का ललित मोदी जितना अमीर हो)
प्रयाग ने लिखा,

" इतनी बड़ी आइटम बॉम्ब तेरे प्यार में गिरी कैसे"


आकाश बनर्जी जिन्हें लोग द देशभक्त के नाम से जानते हैं ने ट्वीट किया- 

"पैसे से आप यूनिवर्स भी खरीद सकते हैं"


यूट्यूबर कमाल आर खान ने लिखा -

 "ललित मोदी ने ये पब्लिसिटी के लिए लिखा है. सुष्मिता सेन तुम्हारी बीवी नहीं है. वो अमीर लोगों को डेट करती है. वो तुम्हारे जैसे बूढ़े अंकल से शादी नहीं करेगी.पैसे लेकर कुछ दिनों में लात मार देगी. वो इस फील्ड में एक्सपर्ट है."


राहुल रौशन ने लिखा, 

" ललित मोदी को कुछ हिंट देना था. जैसे शशि थरूर को गुरु पूर्णिमा के दिन प्रणाम करना था."
 

गौरव अग्रवाल ने लिखा, 

"भाई पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता"


विशाल शर्मा ने लिखा, 

"सुष्मिता के पास पैसा ही पैसा होगा"


अशोक बलाधयी ने कहा,

 “पैसा बोलता है”


आकाश ने लिखा,

 “पैसे की ताकत”

पप्पु सिंह ने लिखा, 

"सुष्मिता सेन को वेश्या कहने में कोई बुराई नहीं है. इतने अफेयर होने के बाद भी शादी नहीं करती"
 

अंकित पाल ने कहा,

 "सब पैसे का चक्कर है बाबू भइया"
 

 

 

इसी के साथ ललित मोदी और सुष्मिता के कुछ पुराने ट्वीट भी वायरल हुए.
25 जनवरी 2011 को सुष्मिता ने ललित को धन्यवाद देते हुए कहा था, "मेरा ट्विटर अकॉउंट वेरीफाई हो गया. मदद के लिए शुक्रिया ललित मोदी"
ललित मोदी का भी 2013 का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. जिसमें सुष्मिता ने उन्हें 47वें जन्मदिन पर बधाई दी थी. ललित ने एक कमेंट में सुष्मिता को टैग करते हुए कहा था, 

"मेरे मैसेज का रिप्लाई करो"

अब इन ट्वीट्स को दोबारा शेयर किया जा रहा है.
स्मृति ने लिखा, 

"यही कारण है जिस वजह से आज सुष्मिता और ललित डेट कर रहे हैं"
 

प्रयाग ने लिखा, 

"उम्मीद मत छोड़ो. पता नहीं कल क्या मिल जाए"
 

वरद ने लिखा, 

"ललित मोदी ने 9 साल इंतज़ार किया सुष्मिता के लिए. और यहां तुम गिव अप कर देते हो क्यूंकि उसने 37 गुड मॉर्निंग मैसेज का रिप्लाई नहीं किया"


फेसबुक पर भी इन ट्वीट के स्क्रीनशॉट लगाकर लिखा गया, 

"सक्सेस जो आप देखते हो, रीज़न जो आपको पता नहीं"


एक ने कहा, 

"मछली अब फंसी, कांटा पहले फेका गया था"


ऐसे हज़ारों कमेंट हैं. हर एक पढूंगी तो 10 एपिसोड्स कम पड़ जाएंगे. कुल जमा बात इतनी है कि हर बार की तरह लोगों ने खूब गंध फैलाई.
बेसिकली लोगों की आपत्ति को categorize  करें तो 4 बातें निकल कर आती हैं.  
- पहली बात पैसा हो तो आदमी को कुछ भी मिल सकता है. सुष्मिता ने पैसे के लिए ललित के साथ रिश्ता बनाया.
इसमें सुष्मिता और ललित दोनों को टारगेट किया जा रहा है. ललित को ऐज शेम किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि 56 साल की उम्र में वो पार्टनर डिज़र्व नहीं करते. वो तो बस पैसा है इसलिए लड़की मिल गई. अब्वियस्ली ये स्पष्ट करने की ज़रूरत तो है नहीं कि लोगों का इशारा सेक्सुअल लाइफ की तरफ भी है.
दूसरी ओर, सुष्मिता को गोल्ड डिगर यानी पैसों के पीछे भागने रहा है. उन्होंने ललित से पैसों के लिए रिश्ता बनाया.
भाई, सुष्मिता की अपनी आइडेंटिटी है. मिस यूनिवर्स रह चुकी है. सफल करियर है. सुष्मिता ने अपने दम पर दो गोद लिए बच्चे पाले हैं, बिना शादी किए. और ललित के पहले भी उनके कई लोगों के साथ रिश्ते रह चुके हैं. फिर  भी आपको लगता है कि वो महिला पैसे के लिए रिश्ते में गई है?
और रही बात ललित की, तो उनकी सेक्सुअल लाइफ और वो क्या डिज़र्व करते हैं उसकी चिंता आप मत कीजिए. उनकी पर्सनल लाइफ में आपका ज़ीरो टेक होना चाहिए, ये आपका अधिकार नहीं है. अब इसके साथ ललित पर चल रहे फ्रॉड केस को बीच में मत ले आना. वो बिलकुल अलग मसला है. उसपर बात भी करिए, सवाल भी करिए और अपनी सरकारों से पूछिए भी कि कार्रवाई कहां तक पहुंची.
दूसरी बात, सुष्मिता को वेश्या बताया जा रहा है क्यूंकि उनके कई लोगों से रिश्ते रहे. ऐसा कहने वालों को पता होना चाहिए, सुष्मिता ने कभी अपनी लव लाइफ को सीक्रेट नहीं रखा. न ही कभी समाज के उस मॉरल ढांचे में यकीन किया जो कहता है कि मोहब्बत एक ही बार होती है. या फिर ये कहता है कि एक उम्र के बाद लड़की को सेटल हो ही जाना चाहिए. और सेटल का अर्थ शादी होता है. गूगल सर्च आपको सुष्मिता के 11-12 रिलेशनशिप्स के बारे में तो यूं ही बता देगा. लेकिन सुष्मिता ने इन रिश्तों को कभी गॉसिप का रूप नहीं लेने दिया क्योंकि उन्होंने कभी इन्हें छुपाया नहीं. इनफैक्ट उनके पिछले बॉयफ्रेंड रोहमान उनसे उम्र में काफी छोटे थे, जो हमारे कल्चर में एक अलग टैबू है. मगर सुष्मिता हर तस्वीर में सहज नज़र आईं. और उनके रिश्ते से उतना ही सहज नज़र आया उनका परिवार. बार बार प्यार में पड़ना, गलत लोगों से प्यार कर बैठना और पछताना, गलतियां करना और उनसे सीखते जाता, ये बात सुष्मिता ने कभी छुपाई नहीं. और जैसा मैंने शुरू में बताया, सुष्मिता ने खुद ही कहा था, जो चीज़ें आपके लिए बुरी या गलत है वो सब सुष्मिता की लाइफ में एक्सिस्ट करती हैं. आगे बढ़िए अब इससे.
तीसरी बात, जो लोग इस बीच शशि थरूर को घसीट लाए और ललित मोदी का गुरु बताने लगे, वो अपनी कुंठा ज़ाहिर करने के अलावा कुछ नहीं कर रहे. ये दिखाता है कि इन लोगों को लगता है कि स्त्रियां पुरुषों का आभूषण है. जैसे ही पुरुष की उम्र बढ़े, उनके आस पास स्त्रियों की संख्या कम हो जानी चाहिए. क्यूंकि उनका पौरुष कम हो रहा, वो चुम्बकीय शक्ति कम हो रही है जिससे स्त्रियां खींची चली आती हैं. ढलती उम्र का पुरुष तो बस लिजलिजा मास है और सिर्फ पैसा ही है जो उसे बचा सकता है. ये भावना सिर्फ ईर्ष्या और कुंठा से उत्पन्न होती है.
चौथी बात, पुराने ट्ववीट उठाकर ये कह रहे हैं कि ललित ने ब्लू टिक दिलाया या ललित ने नौ साल इंतज़ार किया इसे उदहारण की तरह पेश कर पीछे पड़े रहने या इंतज़ार करने की सलाह दे रहे हैं, इससे ज़्यादा खोखला कुछ नहीं है. ज़रूरी नहीं की हर दोस्ती रिश्ते में ही बदले, ज़रूरी नहीं की ललित ने इंतज़ार ही किया हो. और ये भी ज़रूरी नहीं की इस रिश्ते के बाद वो शादी ही करें.
शादी से मुझे 2010 का वो किस्सा याद आता है जब सुष्मिता ने अपनी छोटी बेटी को गोद लिया तो एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या वो कोई बायोलॉजिकल बेबी भी करना चाहती हैं. जिसपर सुष्मिता ने हामी भरी, ये भी कहा कि मां बनने के लिए उनका वक़्त भी निकला जा रहा है. तो उनसे पूछा गया कि क्या इसका मतलब है कि वो शादी करने वाली हैं. तो सुष्मिता ने कहा: मैंने मां बनने की बात कही है, शादी की नहीं. इस घटना के 11 साल बाद हम ये वीडियो बना रहे हैं और आज भी कोई एक्ट्रेस इतना स्ट्रेटफॉरवर्ड और बोल्ड स्टेटमेंट देने के पहले कई बार सोचेगी.
जिस वक़्त में स्टार्स की पर्सनल लाइफ और डेटिंग की खबरें सनसनी और गॉसिप के फॉर्म में आती हैं ऐसे वक़्त में अगर कोई अपने रिश्तों और पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बता रहा है तो हमें उसे सहजता से स्वीकारना सीखना चाहिए, ना कि छिछली और घटिया बातें कहकर उसे गॉसिप का हिस्सा बनाना चाहिए

वीडियो म्याऊं: सी-सेक्शन डिलीवरी से बच्चा बीमार पैदा होता है, डॉक्टर ने सारे मिथ दूर कर दिए