ये सवाल लिखते वक़्त मैं खुद से भी यही प्रश्न कर रही हूं. और निरुत्तर हूं.

समाज में औरतों शरीर भोग की वस्तु थी और है. ये शिकायत नहीं, तथ्य है. और इसीलिए उनका खेलना भी लोगों के लिए सॉफ्ट पॉर्न जैसा है. इसलिए सानिया मिर्जा की स्कर्ट लोगों के लिए उसके खेल से ज्यादा महत्वपूर्ण है. खैर, हम भटकेंगे नहीं.

वो टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्ज़ा ही क्यों न हों, क्रिकेट में वो शोएब मालिक की बीवी होती हैं.
क्रिकेट के हर मैदान की एक सीमा रेखा होती है. लड़कियां उसी हाशिए पर दिखती हैं. फिर वो टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्ज़ा ही क्यों न हों, क्रिकेट में वो शोएब मालिक की बीवी होती हैं. सामान्य सोच के मुताबिक़ जिसका काम शोएब का ध्यान क्रिकेट से हटाना है. औरतें यही तो करती आई हैं. खुद से पूछिए जब-जब युवराज का बुरा दौर आया, आपने किसको दोष दिया? किम शर्मा, दीपिका पादुकोण? और बाद में उनकी पत्नी हेज़ल कीच? विराट के न खेल पाने का दोष अनुष्का के सर मढ़ा. मगर हां, अनुष्का की फिल्म न चलने पर विराट को कभी दोष नहीं दिया.

बार्मी आर्मी को अपना नाम मीडिया से मिला.
एक बार्मी आर्मी है. शायद सुना हो आपने. ये अंग्रेज लोग है. इंग्लिश क्रिकेट टीम के भक्त. जब इंग्लिश टीम अपने सबसे बड़े और पुराने प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के साथ 'ऐशेज' सीरीज खेलती है, ये लोग भारी मात्रा में पहुंचते हैं. ये बात है तकरीबन 20 साल पहले की, जब कुछ लोग संगठित हुए और अक्सर मैचों में दिखने लगे. कमेंटेटर्स की निगाह में आए. इंग्लैंड हार भी रहा हो, तो भी ये उन्हें सपोर्ट करते दिखते. इन्हें इनका नाम मीडिया से मिला. आज ये खूब बढ़ चुके हैं और एक रजिस्टर्ड कंपनी के तौर पर काम कर रहे हैं.क्रिकेट देखने वाले इन जुनूनी फैन्स को खूब जानते हैं. ये अपने गीत बनाते हैं, अपने नारे लगाते हैं. क्रिकेट इनका धर्म है, ये बात ये साबित कर चुके हैं. सुनकर हम इम्प्रेस हो जाते हैं. मगर ये तथाकथित आर्मी जब हजारों कि संख्या में भीड़ बनकर स्टेडियम पहुंचती है, तो इन्हें अपना सभ्य बर्ताव खोने में देर नहीं लगती. क्रिकेट एक 'जेंटलमैन्स गेम' है, ये बात अब पुरानी हो गई. बदलते समय में क्रिकेट के बदलते फॉर्मेट के साथ अब ज्यादा उत्साह है. खून ज्यादा खौलता है.

किसी भी पुरुष को निशाना बनाने का सबसे बढ़िया तरीका, जो समाज को आता है, उसकी गर्लफ्रेंड या पत्नी को निशाना बनाना है. इससे आदमी की इज्जत घटती है. क्योंकि समाज की पूरी इज्जत तो उसकी औरत के शरीर में बसती है.
और इस बार खून इतना खौला कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के वाइस कैप्टेन डेविड वॉर्नर को इन्होंने निशाना बनाया. किसी भी पुरुष को निशाना बनाने का सबसे बढ़िया तरीका, जो समाज को आता है, उसकी गर्लफ्रेंड या पत्नी को निशाना बनाना है. इससे आदमी की इज्जत घटती है. क्योंकि समाज की पूरी इज्जत तो उसकी औरत के शरीर में बसती है. बार्मी आर्मी ने मैदान में नारा लगाया:
'Davie Warner is over the hill, Came second to Sonny Bill'
इसका अर्थ है कि डेविड ने बहुत कोशिश की, मगर सनी से पीछे रह गए.

डेविड वॉर्नर ने 2015 में कैंडिस फैल्जन नाम की महिला से शादी की.
डेविड वॉर्नर ने 2015 में कैंडिस फैल्जन नाम की महिला से शादी की. कैंडिस खुद एक खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया में समुद्र के किनारे लोगों की जान बचाने वाले लोगों को ट्रेनिंग दी जाती है. मगर इसे वहां एक सपोर्ट की तरह देखते हैं. कैंडिस एक प्रोफेशनल 'लाइफ सेवर' हैं. मगर फिलहाल लोगों के लिए वो महज डेविड वॉर्नर की पत्नी हैं.

कैंडिस एक प्रोफेशनल 'लाइफ सेवर' हैं. मगर फिलहाल लोगों के लिए वो महज डेविड वॉर्नर की पत्नी हैं.
कैंडिस का मीडिया इतिहास अच्छा नहीं रहा. लगभग 10 साल पहले इनका एक MMS वायरल हो गया था. जिसमें ये रग्बी खिलाड़ी सनी बिल विलियम्स के साथ एक बार के मर्दाना टॉयलेट में सेक्स करती नजर आ रही थीं. उस समय कैंडिस डेविड के साथ नहीं थी. मगर कैंडिस का इतिहास आज क्रिकेट के मैदान में डेविड का पीछा कर रहा है.

2008 में कैंडिस का MMS वायरल हुआ था.
मैदान में खेल रहे खिलाड़ी से हजारों की भीड़ उनकी पत्नी के सेक्स संबंधों के बारे में बात करती है. कैंडिस अक्सर अपनी दो बेटियों के साथ स्टेडियम में मैच देखने आती भी हैं. खचाखच भरे मैदान में, पूरी दुनिया में दिखाए जा रहे मैच में, इस तरह एक औरत को शर्मसार किया जाता है. एक खेल के चलते.

डेविड के दोस्त क्रिकेटर फिलिप ह्यूस की मौत मैदान में गेंद लगने के कारण हो गई थी. ये उनके लिए मुश्किल वक़्त था. एक टीवी इंटरव्यू में डेविड ये बताते हुए रोने लगे थे कि उनकी पत्नी कैंडिस ने उन्हें इस बुरे दौर से निकलने में काफी मदद की थी.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की अदावत बुरी है. इसमें अक्सर भद्दी टिप्पणियां शामिल रहती हैं. डेविड वॉर्नर ने कुछ साल पहले अंग्रेज बल्लेबाज जो रूट को एक बार में किसी झगड़े के बाद मुक्का जड़ दिया था. जिसके लिए उन्हें टीम से बाहर भी किया गया था. कुछ महीने पहले अंग्रेज खिलाड़ी बेन स्टोक्स भी एक बार में किसी से झगड़ लिए थे. जिसपर डेविड वॉर्नर ने कहा था कि बेन स्टोक्स ने पूरे देश को निराश किया है.
कुल मिलाकर, शराब पीकर आपा खोने वाला एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, शराब पीकर आप खोने वाले एक अंग्रेज खिलाड़ी पर ताने कसता है. और जब जवाब में अंग्रेज फैन्स को कुछ नहीं मिलता है तो वो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की पत्नी को बीच में घसीट लाते हैं. ये खेल की मर्दानगी है, ये खिलाड़ियों का पौरुष है.
ये भी पढ़ें:
माफ़ करिए, मुझे मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर पर गर्व नहीं है