The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

IVF से होने वाले बच्चों में जेनेटिक प्रॉब्लम होती है?

लोगों को लगता है IVF से केवल जुड़वां बच्चे या तीन बच्चे साथ में पैदा होते हैं.

post-main-image
जो जेनेटिक प्रॉब्लम एक नॉर्मल प्रेग्नेंसी में आ सकती है, वही IVF में भी आ सकती है
(यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)

सोनल 35 साल की हैं. दिल्ली की रहने वाली हैं. पिछले 7 सालों से वो और उनके पति बच्चे के लिए ट्राई कर रहे हैं. कोई बड़े मेडिकल इशू न होने के बावजूद भी, सोनल प्रेगनेंट नहीं हो पा रहीं. जिसके कारण वो काफ़ी स्ट्रेस में हैं. उनकी फैमिली उन्हें अब IVF की मदद से प्रेग्नेंसी प्लान करने की सलाह दे रही है. सोनल भी इसके लिए तैयार हैं, पर उनके मन में कई सवाल हैं. इन सवालों की वजह है IVF को लेकर फैले कुछ आम मिथक.
सोनल जानना चाहती हैं कि क्या IVF 100 प्रतिशत सक्सेसफुल होगा? कहीं उनके बच्चे में कोई जेनेटिक प्रॉब्लम तो नहीं होगी? कहीं उन्हें जुड़वां या 3 बच्चे साथ में तो नहीं होंगे क्योंकि ऐसा उन्होंने कई केसेस में सुना है. वो ये भी जानना चाहती हैं कि कहीं IVF उनके लिए रिस्की तो नहीं, क्या वो कभी भी नैचुरल तरीके से प्रेग्नेंट नहीं हो पाएंगी. कुल मिलाकर सोनल चाहती हैं कि हम IVF से जुड़े आम मिथकों पर बात करें. डॉक्टर से बात करके सच जानने की कोशिश करें ताकि उनके जैसे और लोगों को भी मदद मिले. तो सबसे पहले बात करते हैं कि क्या IVF 100 प्रतिशत काम करता है? IVF 100 प्रतिशत सक्सेसफ़ुल होता है? ये हमें बताया डॉक्टर निशि सिंह ने.
Dr. Nishi Singh - Book Appointment, Consult Online, View Fees, Contact Number, Feedbacks | IVF Specialist in Gurgaon डॉक्टर निशि सिंह, डायरेक्टर, प्राइम आईवीएफ़, दिल्ली एंड गुरुग्राम


-IVF 100 प्रतिशत सक्सेसफ़ुल नहीं होता है.
-पर अगर आप IVF के 2-3 साइकिल करवाते हैं तो सक्सेस रेट बढ़ जाता है.
-अगर पहली बार में प्रेग्नेंसी नहीं हुई तो इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं.
-जैसे ब्लड फ्लो कम होना.
-या कोई ऐसी प्रॉब्लम जो आगे दूर की जा सकती है.
-ऐसे में दूसरी या तीसरी साइकिल में IVF ट्राई कर सकते हैं.
-IVF की 100 प्रतिशत गैरेंटी कोई नहीं ले सकता. IVF से होने वाले बच्चों में जेनेटिक प्रॉब्लम होती है? -IVF से जो बच्चा पैदा होता है, लोगों को लगता है उसमें कोई जेनेटिक प्रॉब्लम होगी.
-ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.
-IVF केवल एक प्रोसेस है.
IVF Children Health Risks as They Get Older IVF की 100 प्रतिशत गैरेंटी कोई नहीं ले सकता


-इसमें गर्भधारण शरीर के अंदर नहीं होता, बाहर होता है.
-बच्चे में आपका ही DNA होता है.
-अगर गर्भधारण करने के बाद भ्रूण के कुछ टेस्ट किए जाएं तो किसी भी तरह की जेनेटिक प्रॉब्लम का पहले ही पता लगाया जा सकता है.
-जो जेनेटिक प्रॉब्लम एक नॉर्मल प्रेग्नेंसी में आ सकती है, वही IVF में भी आ सकती है.
-IVF का ये मतलब हरगिज़ नहीं है कि बच्चे में कोई जेनेटिक प्रॉब्लम होगी. IVF के बाद जुड़वां या तीन बच्चे ही एक साथ होते हैं? -लोगों को लगता है IVF से केवल जुड़वां बच्चे या तीन बच्चे साथ में पैदा होते हैं.
-IVF में 1-2 ब्लास्टो सिस्ट (5 दिन का भ्रूण जो लैब में बनता है) गर्भ में डाले जाते हैं.
-कई बार IVF के दौरान 2-3 भ्रूण गर्भ में डाले जाते हैं.
-इसलिए IVF से सिंगल बच्चा भी हो सकता है, जुड़वां भी हो सकते हैं और 3 बच्चे साथ में भी हो सकते हैं.
-IVF में जुड़वां बच्चे होने के चांसेस ज़्यादा होते हैं. बढ़ती उम्र में IVF काम नहीं करता? -जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, अंडों की क्वालिटी पर असर पड़ता है.
-ब्लड फ्लो पर भी असर पड़ता है.
IVF Programs - Vinsfertility.com IVF का ये मतलब हरगिज़ नहीं है कि बच्चे में कोई जेनेटिक प्रॉब्लम होगी


-बढ़ती उम्र के साथ सक्सेस रेट पर असर पड़ सकता है.
-पर ऐसा नहीं है कि बच्चा नहीं हो सकता.
-IVF की मदद से बढ़ती उम्र में भी बच्चा हो सकता है.
-क्योंकि सारे टेस्ट करने के बाद, चेकअप करने के बाद IVF किया जाता है.
-इससे सक्सेस रेट बढ़ता है. IVF औरतों के लिए रिस्की है? -क्योंकि IVF के दौरान महिलाओं को कई इंजेक्शन लगते हैं तो क्या उसके साइड इफ़ेक्ट होते हैं?
-मेनोपॉज़ जल्दी होने के चांसेस होते हैं.
-ओवुलेशन में कई बार ओवरी का साइज़ बढ़ जाता है.
-ऐसा होना ओवुलेशन इंडक्शन का एक कॉम्प्लीकेशन है.
-इसके अलावा पेट में दर्द.
-ब्लीडिंग होना.
-ये कुछ आम साइड इफ़ेक्ट हैं.
-पर IVF इतना रिस्की नहीं है.
ivf: Latest News & Videos, Photos about ivf | The Economic Times - Page 1 IVF की मदद से बढ़ती उम्र में भी बच्चा हो सकता है


-IVF के दौरान ध्यान रखा जाए तो कोई प्रॉब्लम नहीं होती. IVF के बाद नैचुरल प्रेग्नेंसी नहीं हो सकती? -एक बार IVF करवाने के बाद, दूसरा बच्चा भी IVF से ही होगा?
-IVF बच्चा न पैदा कर पाने की प्रॉब्लम को सॉल्व नहीं करता है.
-IVF केवल आपको बच्चा देता है.
-अगर दोनों ट्यूब बंद हैं तो IVF से ही बच्चा होगा.
-ट्यूब अपने आप बाद में नहीं खुलेंगे.
-ऐसे में दूसरा बच्चा भी IVF से ही होगा.
-पर कुछ केसेस में नैचुरल तौर पर प्रेग्नेंसी न होने का कारण पता नहीं चलता.
-पुरुष और महिला दोनों को ही कोई हेल्थ प्रॉब्लम नहीं होती, इसके बावजूद बच्चा नहीं होता.
-ऐसे में लोग IVF का सहारा लेते हैं.
-पर कई बार दूसरी प्रेग्नेंसी नैचुरल हो सकती है.
जो भी लोग IVF की मदद से प्रेग्नेंसी प्लान कर रहे हैं, उम्मीद है डॉक्टर ही बातें सुनकर उनका कुछ कन्फ्यूजन दूर हुआ होगा. IVF कैसे किया जाता है, इसके लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए,
. आप चाहें तो उसे देखकर और जानकारी हासिल कर सकते हैं.