The Lallantop
Logo

Manali Zipline हादसा: 10 साल की बच्ची 30 फीट नीचे गिरी, सुरक्षा पर सवाल

Manali में Zipline टूटने से 10 साल की बच्ची 30 फीट नीचे गर गई. बच्ची गंभीर रूप से घायल है.

Advertisement

Himachal Pradesh के Manali में एडवेंचर स्पोर्ट्स के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. Maharashtra के Nagpur से आई 10 साल की त्रिशा Zipline करते समय बीच हवा में 30 फीट गहरी खाई में गिर गई. घटना 8 जून की है जब जिपलाइन की केबल बीच में टूट गई. बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, उसके पैरों में कई फ्रैक्चर हैं. फिलहाल, त्रिशा का इलाज नागपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है, लेकिन उसके पिता ने जिपलाइन की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े किए हैं? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement