पश्चिम बंगाल का पूर्व बर्दवान ज़िला. 6 जुलाई के दिन यहां 38 साल के एक आदमी को फांसी की सज़ा सुनाई गई. ये सज़ा एक नाबालिग लड़की के रेप और हत्या के मामले में सुनाई गई. दोषी आदमी का नाम कमरुज्जमां सरकार उर्फ 'चेन मैन' है. उम्र 38 बरस है. सीरियर किलर है.
'चेन मैन', जो साइकिल की चेन से लड़कियों की हत्या करता था, कोर्ट ने फांसी की सज़ा सुना दी
जिसके खिलाफ औरतों के रेप, मर्डर और हत्या की कोशिश के 15 मामले दर्ज थे.

कितने मर्डर, कितने रेप?
'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, ईस्ट बर्दवान और हुगली ज़िले के कुल मामले मिलाकर 'चेन मैन' के खिलाफ 15 मामले दर्ज़ हैं. इनमें से दो रेप और मर्डर के हैं, सात मर्डर के और छह हत्या की कोशिश करने के मामले हैं. सारी विक्टिम्स औरतें ही हैं. इनकी उम्र 16 से 75 बरस के बीच है. इन 15 मामलों में से कुछ में चोरी का केस भी शामिल है. सभी अपराध 2013 से 2019 के बीच हुए.
किस मामले में सज़ा हुई?
ज़िले के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज कोर्ट ने मौत की सज़ा सुनाई. मई 2019 में 16 साल की एक लड़की के रेप और मर्डर के मामले में.
क्यों नाम पड़ा 'चेन मैन'?
'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, ज़िले के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) भास्कर मुखर्जी ने मामले की जानकारी दी. बताया कि सरकार पहले विक्टिम्स का टाइम टेबल ऑब्ज़र्व करता था. देखता था कि वो किस वक्त घर पर अकेली होती हैं. ज्यादातर घरों में पुरुष दोपहर को काम पर होते थे, उस दौरान औरतें घरों पर अकेली होती थीं. सरकार हमले के लिए दोपहर का वक्त चुनता था.
खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताता था. मीटर की रीडिंग नोट करने के नाम पर घरों में घुसता था. फिर मौका देखकर औरतों के ऊपर हमला करता था. पहले साइकिल कि चेन से औरतों का गला दबाता था, फिर सिर पर लोहे की रॉड से हमला करता था. चेन से गला दबाने की वजह से ही उसका नाम 'चेन मैन' पड़ा था. कुछ औरतें सरकार के चंगुल से बचने में कामयाब भी रहीं. इन्होंने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराई. इन सर्वाइवर औरतों ने पुलिस में सरकार के खिलाफ गवाही दी.
पुलिस ने बताया कि सरकार वैसे तो मुर्शिदाबाद ज़िले से आता है, लेकिन ईस्ट बर्दवान में अपनी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी के साथ रह रहा था.
कैसे पकड़ाई में आया सरकार?
अंधविश्वास की वजह से. पुलिस ने बताया कि सरकार को एक ज्योतिषी ने कहा था कि लाल रंग उसके लिए शुभ है. इसी वजह से वो लाल रंग की बाइक और हेलमेट इस्तेमाल करता था. उसने तब भी अपनी बाइक और हेलमेट नहीं बदले थे, जब विक्टिम्स ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराई थी.
पुलिस को लाल बाइक वाले 'चेन मैन' की तलाश थी. पुलिस को जितनी जानकारी मिली, उन्होंने उसे ट्रैफिक मैनेजमेंट में पुलिस का साथ दे रहे सिविक वालंटियर्स (आम नागरिकों) से शेयर किया. 2 जून को दो सिविक वालंटियर्स ने एक लाल बाइक को रोका और उसका नंबर नोट करने लगे, तभी बैरिकेड तोड़ते एक दूसरी लाल बाइक फर्राटे से उनके सामने से निकली. आगे जाकर बैलेंस खोने की वजह से गिर गई. उस बाइक को सरकार चला रहा था. पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया.
वीडियो देखें: रतनाम में ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन को बॉयफ्रेंड ने चाकू से गोदकर मार डाला