The Lallantop

10 साल की रेप विक्टिम ने अबॉर्शन की परमिशन मांगी, कोर्ट ने कहा- प्रेगनेंट रहो

जज ने कहा कि रेप विक्टिम को घर से शेल्टर होम भेजा जाएगा क्योंकि रिस्क है कि घर में रहते हुए वह अबॉर्शन कराने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकती है.

post-main-image
सांकेतिक फोटो/आजतक

ब्राजील में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. 10 साल की एक बच्ची (Brazil Rape Victim) को कोर्ट ने अबॉर्शन कराने से रोक दिया है. ये बच्ची रेप विक्टिम है. यही नहीं महिला जज ने रेप विक्टिम को उसके घर वालों से दूर, शेल्टर होम भेजने का आदेश दिया है, ताकि उसे अबॉर्शन कराने की कोशिश करने से भी रोका जा सके. इस फैसले का ब्राजील में विरोध भी हो रहा है, लोग सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. 

द वाशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक ब्राजील में कानून के हिसाब से प्रेगनेंट होने के पहले 20 वीक तक ही अबॉर्शन की इजाजत है. जबकि इस मामले में रेप विक्टिम का गर्भ 22 हफ्तों का हो चुका है. इसी नियम का हवाला देते हुए जज जोआना रिबेरो ज़िमर (Joana Ribeiro Zimmer) ने अबॉर्शन की इजाजत नहीं दी. परिवार वालों का आरोप है कि बच्ची के प्रेगनेंट होने के बाद पिछले महीने उसे ब्राजील के सांता कैटरीना राज्य के एक अस्पताल में ले जाया गया था. लेकिन डॉक्टरों ने लड़की का अबॉर्शन करने से इनकार कर दिया, क्योंकि वह 22 हफ्ते की प्रेगनेंट थी. 

इसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा तो जज जोआना रिबेरो ज़िमर ने फैसला डॉक्टरों के पक्ष में सुनाया. जज ने कहा कि रेप विक्टिम को घर से शेल्टर होम भेजा जाएगा क्योंकि रिस्क है कि घर में रहते हुए वह अबॉर्शन कराने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकती है. फैसला सुनाते हुए महिला जज ने बच्चे को गोद देने की बात भी कही. उन्होंने विक्टिम से पूछा,  

‘क्या वह खुद से बच्चे का नाम रखना चाहती है या वह रेप के आरोपी को बच्चा गोद देना चाहती है?’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लड़की का रेप उसके ही घर में हुआ में था. हालांकि, रेप करने वाले की पहचान उजागर नहीं की गई.  

ब्राजील में अबॉर्शन पर कानून क्या है?

ब्राजील के कानून में अबॉर्शन करवाने पर महिला और डॉक्टर दोनों को एक से तीन साल की सजा है. लेकिन ये सजा रेप और सीरियस मेडिकल कंडिशन के केस में नहीं है. इसके अलावा एक ही परिवार में महिला की मर्जी के बगैर बनाए गए अवैध संबंध के केस में भी ये कानून लागू नहीं होता. 

रो वर्सेस वेड अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 50 साल पहले दिए अबॉर्शन के संवैधानिक अधिकार का फैसला पलटा