The Lallantop

नाबालिग बेटी का 'रेप' करता था पिता, मां ने शिकायत कर जेल भिजवाया!

पीड़िता ने काफी हिम्मत कर अपनी आपबीती मां को बताई!

Advertisement
post-main-image
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र का नागपुर शहर. यहां पुलिस ने 32 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने अपनी नाबालिग बेटी का कई बार रेप किया.

Advertisement

इंडिया टुडे जुड़े योगेश पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता सातवीं क्लास की छात्रा है और उसकी उम्र करीब 13 साल है. रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर है है और वो पीड़िता से अक्सर मारपीट करता था. पुलिस ने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि साल 2020 में पीड़िता के पिता ने पहली बार उसका रेप किया और इसके बाद भी कई मौकों पर वो अपनी बेटी का रेप करता रहा. पीड़िता ने काफी हिम्मत करके अपनी आपबीती मां को बताई. जिसके बाद पीड़िता की मां ने उसे एक रिश्तेदार के घर भेज दिया.

मां ने दर्ज कराई FIR

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि कुछ वक्त बाद पीड़िता की मां ने किसी तरह नागपुर के सोनेगांव थाने में पति के खिलाफ नाबालिग बेटी के रेप की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया, जिसके बाद उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement

इससे पहले इस साल मार्च के महीने में महाराष्ट्र के अकोला से भी इस तरह का एक मामला सामने आया था. अकोला के एक स्कूल में पुलिस छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी देने पहुंची थी. पुलिस के जाने के बाद आठवीं क्लास की एक छात्रा ने अपनी सहेली को बताया कि उसके पिता उसका यौन शोषण करते हैं. सहेली की मदद से छात्रा ने पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद उस छात्रा के पिता पर केस दर्ज हुआ और कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई.

Advertisement
Advertisement