The Lallantop

13 साल की जिस लड़की ने रात भर हुए गैंगरेप के बाद आत्महत्या की, वो पहले से प्रेगनेंट थी

एक-दो नहीं. छह लोग. छह रेपिस्ट.

post-main-image
प्रतीकात्मक तस्वीर.

थाईलैंड का बैंकॉक. 11 नवंबर के दिन यहां 13 साल की एक लड़की का रेप हुआ. 6 आदमियों ने लड़की को रात भर एक फ्लैट में कैद करके रखा. एक के बाद एक उसका गैंगरेप किया. इस घटना के चार दिन बाद, 15 नवंबर की रात लड़की ने सुसाइड कर लिया. अपने घर की छत से कूदकर उसने खुद को खत्म कर लिया.

रिपोर्ट्स के मतुाबिक, लड़की पहले से प्रेगनेंट थी. सुसाइड करने से पहले उसने अपनी एक दोस्त को मैसेज किया था. लिखा था, 'मैं जाने वाली हूं. आई लव यू'. इसके अलावा लड़की ने अपने फेसबुक पेज पर भी कई सारे पोस्ट डाले थे. हर पोस्ट में उसने सुसाइड करने की बात कही थी. उसने कई सारे मैसेज दिए थे. लिखा था कि 'मैं जाने वाली हूं. अगर मैं प्रेगनेंट नहीं होती, तो मैं बहुत पहले ही जा चुकी होती.'

लड़की के सुसाइड के बाद उसकी मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बताया कि 11 नवंबर की रात उसकी बेटी को 6 आदमियों ने कैद करके रखा था. रात भर उसका रेप किया था. जिसके बाद उसकी बेटी डिप्रेशन में चली गई थी.

पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. अब तक 2 लोगों की पहचान हो चुकी है. इनमें से एक की गिरफ्तारी भी हो गई है. वहीं दूसरा अभी भी फरार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 नवंबर की रात उस लड़की के अलावा एक दूसरी लड़की भी उस फ्लैट में थी. साथ ही दो लड़के भी थे.

13 साल की लड़की का पहले से प्रेगनेंट होने का अर्थ ये भी है कि उसका पहले भी रेप हुआ होगा. क्योंकि 13 साल की उम्र ऐसी नहीं कि उसमें कंसेंट यानी सहमति के लीगल मायने हों. जान देने के पहले 13 साल की प्रेगनेंट बच्ची किस मानसिक यातना से जूझ रही होगी. उसकी कल्पना करना  भी मुश्किल है.


 वीडियो देखें: