शाओमी ने इस सीरीज़ के एक करोड़ से ज्यादा फोन बेचे हैं, लेकिन अब इसे बंद किया जा सकता है?
हद से ज्यादा बिकने वाली सीरीज़ के साथ ऐसा क्यों करेगी कंपनी?
Advertisement
शाओमी के रेडमी फ़ोन के बीच कम्पनी की Mi-A सीरीज़ कुछ अलग से ही चमकती है. वजह है इसका स्टॉक ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस जो किसी भी तरह के एक्स्ट्रा फ़ीचर, कस्टमाइज़ेशन या फ़ालतू के ऐप्स के साथ नहीं आता है. मगर जानकारों का मानना है कि शायद शाओमी ऐंड्रॉयड वन (Android One) प्रोग्राम पर छुरी चलाकर Mi-A सीरीज़ को दफ़ना देगा. पूरी खबर देखें वीडियो में.
Advertisement
Advertisement