रंगरूट: क्या UFM की वजह से अटका पड़ा है CGL 2018 और MTS 2019 का रिजल्ट?
CGL की स्थिति भी CHSL की ही तरह होगी?
Advertisement
रजत पिछले दो साल से SSC एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं. 2018 में उन्होंने CGL के लिए अप्लाई किया था. टियर-1, टियर-2 अच्छे-खासे नंबरों से निकल गया. लेकिन टियर-3 फंस गया है. एग्जाम ये भी अच्छा गया है, लेकिन रिजल्ट नहीं आया अब तक. रजत का कहना है कि वे फंसकर रह गए हैं. ये उनकी अकेले की कहानी नहीं है, उन्हीं की तरह लगभग एक लाख 40 हजार कैंडिडेट SSC द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ये इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. पूरी खबर देखें वीडियो में.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement