The Lallantop
Logo

कौन हैं IAS डीके रवि जिनकी मौत के 'राज़' पर भिड़ गईं IAS रोहिणी और IPS डी रूपा?

शनिवार, 18 फरवरी को डी रूपा ने रोहिणी के खिलाफ 19 आरोप लगाए.

Advertisement

कर्नाटक की ब्यूरोक्रैट लॉबी में तनाव की खबर है. IPS अफसर डी रूपा मौदगिल और IAS अफसर रोहिणी सिंदूरी ने एक-दूसरे के खिलाफ़ भ्रष्टाचार और अन्य अधिकारियों को निजी तस्वीरें भेजने के आरोप लगाए हैं. शनिवार, 18 फरवरी को डी रूपा ने रोहिणी के खिलाफ 19 आरोप लगाए. इसमें भूमि रिकॉर्ड विभाग में अपने अधिकार का ग़लत इस्तेमाल करने, रियल स्टेट में परिवारवाद, अघोषित संपत्ति और IAS अधिकारी डीके रवि की रहस्यमई मौत में उनकी भूमिका जैसे आरोप शामिल हैं. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement