अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya), एक कथावाचक जिनके रील्स या मीम्स आपकी नजरों से जरूर गुजरे होंगे. वैसे तो ये सबसे महंगे कथावाचको में से एक हैं लेकिन बातचीत के दौरान ‘कुछ भी’ कह देने की आदत के लिए जाने जाते हैं. जैसे- ‘शराब और गुटखा का सेवन करने वाले दौ कौड़ी के लोग होते हैं’. एक वायरल वीडियो में अनिरुद्धाचार्य एक महिला से पूछते हैं कि शादी हो गई है? जवाब मिलता है- हां. तो अनिरुद्धाचार्य का अगला सवाल होता है- कितने पति हैं? इस तरह के तमाम दावों के साथ इनके वीडियो वायरल हैं. चलिए जानते हैं कथावाचक अनिद्धाचार्य की कहानी और उनके विवादित बयानों पर एक नजर डालते हैं.
जानिए ‘मेरे चरणों में आपका कोटि कोटि प्रणाम’ वाले अनिरुद्धाचार्य की कहानी
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य सोशल मीडिया पर अपने बयानों के लिए वायरल है. लोगों से बातचीते के दौरान वे कुछ भी कह देते हैं. आखिर कौन है अनिरुद्धाचार्य महाराज? क्या हैं उनके मीम मटेरियल बनने की वजह?
Advertisement
Advertisement
Advertisement