The Lallantop
Logo

सुप्रीम कोर्ट में CJI बोबड़े ने BJP के गौरव बंसल और बंगाल सरकार को फटकारा

बंगाल सरकार भी अदालत में थी, उन्हें भी डांट पड़ी.

Advertisement

गौरव बंसल ने कोर्ट में एक PIL फाइल की थी. ये PIL पश्चिम बंगाल में हो रही पॉलिटिकल किलिंग को लेकर फाइल की गई थी. इसी पर सुनवाई हो रही थी. सुनवाई कर रहे थे सीजेआई बोबड़े. बीजेपी की ओर से गौरव भाटिया वकील थे. बंगाल की तृणमूल सरकार की ओर से कपिल सिब्बल. इसी दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबड़े ने बीजेपी नेता गौरव बंसल और बंगाल सरकार को एक बात कही.

Advertisement

Advertisement

Advertisement