The Lallantop
Logo

क्या है जागृति यात्रा जो लल्लनटॉप कर देश घूमेगा, क्या कर आप घूम सकते हैं?

ट्रेन यात्रा है जो 21-27 वर्ष की आयु के 500 युवाओं और 25-45 वर्ष की आयु के बीच के सहायकों को साथ ले जाती है

जागृति यात्रा भारत भर में 15 दिनों की ट्रेन यात्रा है जो 21-27 वर्ष की आयु के 500 युवाओं और 25-45 वर्ष की आयु के बीच के सहायकों को साथ ले जाती है जो संरक्षक और मार्गदर्शक के रूप में भी कार्य करते हैं. 2022 यात्रा को मुंबई में हरी झंडी दिखाई गई और टीम लल्लनटॉप ने यात्रा के कुछ प्रतिभागियों से बात की. देखिए वीडियो.