कोरोना वायरस आख़िर आया कहां से? क्या ये वायरस चीन की लैब में बना था? क्या ये चमगादड़ के जरिए इंसानी शरीर तक पहुंचा? क्या वुहान के मीट मार्केट में इसकी उत्पत्ति हुई? पिछले एक बरस से भी ज़्यादा वक़्त से बार-बार हमारा सामना इन सवालों से हुआ होगा.अब WHO ने अपनी रिपोर्ट रिलीज़ कर दी है. इस रिपोर्ट में क्या बताया गया है? क्या हमें कोरोना महामारी के सोर्स का पता चल गया? रिपोर्ट जारी होने के बाद 14 बड़े देशों ने क्या आपत्तियां जताई हैं? और, एक बार फिर से चीन और WHO की मिलीभगत का भूत बाहर क्यों आ गया है? आज हम इन्हीं मुद्दों पर विस्तार से बात करेंगे. देखिए वीडियो.
चीन और कोरोना वायरस पर WHO की ये रिपोर्ट देख दुनिया के 14 देश बुरी तरह भड़क गए
WHO की मिलीभगत का भूत बाहर क्यों आ गया है?
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement