आचार्य राहुल शर्मा. मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में इनका आश्रम है. ये नाम चर्चा में क्यों है? दरअसल उज्जैन का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक बारह साल की बच्ची अर्धनग्न स्थिति में सड़क पर लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी. तभी आचार्य राहुल शर्मा की बच्ची पर नजर पड़ी और उन्होंने बच्ची को बदन ढंकने के लिए अपना कपड़ा दिया. और उसे अपने आश्रम ले जाकर खाना खिलाया. फिर पुलिस को बुला कर उसे पुलिस को सौंप दिया. राहुल शर्मा ने घटना को लेकर क्या बताया जानने के लिए देखें वीडियो.
'अपना कपड़ा उतार कर दिया, खाना खिलाया' उज्जैन की बेटी को बचाने वाले पुजारी ने और क्या बताया, सुनिए
राहुल शर्मा की बच्ची पर नजर पड़ी और उन्होंने बच्ची को बदन ढंकने के लिए अपना कपड़ा दिया. और उसे अपने आश्रम ले जाकर खाना खिलाया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement