The Lallantop
Logo

व्लादिमीर पुतिन की गिरफ्तारी पर ब्राजील ने अमेरिका को क्या बता टेंशन दे दी?

कहा जा रहा है कि गिरफ्तारी के डर से व्लादिमीर पुतिन G20 Summit में शामिल होने दिल्ली नहीं आए, इंटरनेशनल कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जो जारी किया है, लेकिन क्या वो G21 में ब्राजील पहुंचेंगे?

Advertisement

भारत में G20 Summit चल रही है. कल यानि 9 सितंबर को घोषणापत्र भी जारी हुआ. और 10 सितम्बर को समिट के दूसरे दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने आधिकारिक रूप से ब्राज़ील को संगठन की अध्यक्षता सौंप दी. अब अगला G21 समिट ब्राज़ील में आयोजित किया जाएगा. हम G21 इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस साल अफ्रीकन यूनियन भी समिट में शामिल हो गया है. माने संगठन में कुल सदस्य हो गए हैं इक्कीस! देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement