13 से 14 मार्च की दरम्यानी रात को गुजरात के वडोदरा में एक सड़क हादसा हुआ (Vadodara Car Accident). करेलीबाग इलाके में तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें 1 महिला की मौत हो गई और कई घायल हो गए. इस कार को रक्षित चौरसिया नाम का युवक चला रहा था. इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. हादसे के बाद आरोपी रक्षित कार से उतर कर अनदर राउंड, अनदर राउंड यानी एक और राउंड चिल्लाने लगता है. अब सवाल ये है कि हादसे के तुरंत बाद रक्षित अनदर राउंड-अनदर राउंड क्यों चिल्लाया? जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.
वडोदरा एक्सीडेंट में कार चलाने वाला आरोपी 'अनदर राउंड' क्यों चिल्लाया? वजह पता चल गई!
Vadodara Accident: हादसे के बाद आरोपी रक्षित कार से उतर कर अनदर राउंड, अनदर राउंड यानी एक और राउंड चिल्लाने लगता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement