सीनेट, अमेरिकी संसद का उच्च सदन है. इसने एक बिल पास किया है, जो भारत समेत कई देशों के लिए अहम है. इस बिल का नाम है- ‘फेयरनेस फॉर हाई-स्किल्ड इमिग्रेंट्स एक्ट’. ये रोजगार आधारित इमिग्रेंट वीज़ा यानी ग्रीन कार्ड के बारे में है. इसके जरिये देशों के लिए हर साल जारी होने वाले ग्रीन कार्ड की सीमा को समाप्त कर दिया गया है. आसान शब्दों में कहें तो अब हर साल ज़्यादा लोगों को ग्रीन कार्ड इश्यू हो सकेंगे. इससे अमेरिका में बसने का ख्वाब देख रहे लोगों का इंतजार खत्म हो सकेगा. देखिए वीडियो.
अमेरिका में पास हुए इस बिल से भारतीयों को क्या फ़ायदा होने वाला है?
इमिग्रेंट वीजा से जुड़े इस महत्वपूर्ण बिल की जानकारी आप भी ले लीजिए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement