The Lallantop
Logo

ख़ुद को BJP का बड़ा नेता बता ठगी करने वाले अनूप चौधरी को UP STF ने पकड़ा

अनूप चौधरी खुद को रेल मंत्रालय का सदस्य बताकर करोड़ों रुपये लूट चुका है.

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने अयोध्या से अनूप चौधरी को ठगी के आरोप में गिरफ्तार (Anoop Chaudhary Arrested) कर लिया है. आरोप है कि वो खुद को रेल मंत्रालय का सदस्य बताकर करोड़ों रुपये लूट चुका है. यही नहीं, वो इस दम पर हर जगह VVIP प्रोटोकॉल हासिल कर लेता था. साथ ही अपने फर्जी रसूख के चलते वो एक एक सरकारी गनर भी लेकर चलता था. देखें वीडियो.