उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से 14 जनवरी 2018 को 41520 सिपाहियों की भर्ती निकाली गई. इसमें 23520 पद नागरिक पुलिस के लिए और 18000 पद पीएसी के लिए थे. 18 फरवरी 2019 तक मेडिकल टेस्ट के अलावा भर्ती के सारे स्टेज लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट पूरे कर लिए गए. जिसमें कुल 55444 अभ्यर्थी सफल हुए. इसके बाद बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. कुल 41520 अभ्यर्थियों को. यानी कि जितने पदों की वैकेंसी है उतने ही अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. चार स्टेज पास करके आए बाकी के 13924 अभ्यर्थियों को सीधे-सीधे भर्ती से बाहर कर दिया जाता है. यह जानते हुए भी कि मेडिकल टेस्ट से भी अभ्यर्थी बाहर होंगे और सीट खाली रह जाएगी. पूरी खबर देखें वीडियो में.
रंगरूट: यूपी पुलिस भर्ती में 41520 सीटों की वैकेंसी, पर कम लोग ही क्यों जॉइन कराए गए?
फाइनल राउंड में जितने अभ्यर्थी बाहर होते हैं, उतनी सीटें खाली रह जाती हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement