केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman budget speech) ने आज अपना पांचवां बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि ये अमृतकाल का पहला बजट है, जो पिछले बजट में खड़ी की गई नींव पर पड़ा है. बजट 2023 में रेलवे को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का बजट है. यह 2013-2014 के मुकाबले नौ गुना ज्यादा है. इसमें 75 हजार करोड़ रुपए नई योजनाओं पर खर्च किए जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि राज्यों की सक्रिय भागीदारी और सार्वजनिक निजी भागीदारी के साथ पर्यटन को मिशन मोड में आगे बढ़ाया जाएगा. इससे रेलवे को फायदा होगा. इसके अलावा एयरपोर्ट्स को लेकर भी एक बड़ी घोषणा हुई है. वित्त वर्ष 2023-24 में देश में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे.
बजट 2023 में निर्मला सीतारमण ने रेलवे और एयरपॉर्ट्स के लिए लाखों करोड़ का ये ऐलान कर दिया
बजट 2023 में रेलवे को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement