संयुक्त राष्ट्र ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. cannabis (गांजा) को सबसे खतरनाक मादक पदार्थों की लिस्ट से हटाने का. भारत ही नहीं, 27 से ज्यादा देशों ने इस सिलसिले में हुई वोटिंग में इसके पक्ष में वोट दिया. पिछले 59 सालों ये सख्त पाबंदियों वाली लिस्ट में था. यूनाइटेड नेशंस यानी UN के इस फैसले का क्या असर होगा, आइए बताते हैं. देखिए वीडियो.
गांजा को ड्रग्स की लिस्ट से हटवाने में भारत क्यों रहा UN में आगे?
1961 से अफीम, हेरोइन जैसे नशीले पदार्थों की लिस्ट में था गांजा
Advertisement
Advertisement
Advertisement