The Lallantop
Logo

मास्टरक्लास: फरवरी में गर्मी और लू के पीछे का सच, मई-जून में क्या हाल होगा?

महीना अभी फरवरी का चल रहा है. और फील अप्रैल-मई वाला दे रहा है. क्यों हो रहा है ऐसा?

Advertisement

जिस फरवरी में दिल्ली में लोग जैकेट पहने शॉल ओढ़े मफलर बांधने के बाद भी ठिठुरते नजर आते थे उसी फरवरी में लोग टीशर्ट पहने घूम रहे हैं. कहां लोग इस समय धूप का आनंद लेने के लिए खुले में बैठा करते थे कहां धूप इतनी तेज हो रही है कि एक मिनट खड़े नहीं हुआ आ जा सकता. देश के अलग-अलग हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्शियस तक पहुंच चुका है. महीना अभी फरवरी का चल रहा है. और फील अप्रैल-मई वाला दे रहा है. क्यों हो रहा है ऐसा? क्या वजह है मौसम में इस बदलाव के पीछे की? इसका फसलों पर क्या असर पड़ेगा और सबसे जरूरी सवाल, अभी फरवरी में ये हाल है तो मई-जून में क्या होगा? इन्हीं सब सवालों के जवाब तलाशेंगे आज मास्टरक्लास में.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement