The Lallantop
Logo

दी लल्लनटॉप शो: महिला आरक्षण बिल पर अमित शाह, राहुल और सोनिया क्या बोले?

जहां लगभग पूरा विपक्ष महिला आरक्षण बिल के समर्थन में है, वहीं असदुद्दीन ओवैसी इसके खिलाफ हैं.

Advertisement

आज जब संसद की कार्रवाई शुरु हुई, उसके पहले ही लोगों को पता चल गया था कि बहस का केंद्र महिला आरक्षण बिल होने वाला है. कांग्रेस का पक्ष साफ होना था. तो पार्टी की ओर से कमान सम्हाली यूपी के रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी ने. सोनिया गांधी ने क्या कहा? कहा कि इस बिल की परिकल्पना का श्रेय राजीव गांधी को दिया जाना चाहिए. राजीव गांधी की कल्पना की बदौलत आज देश में 15 लाख से ज्यादा महिला नेता हैं. अब जब आज सोनिया गांधी संसद में बोल रही थीं, तो उन्होंने ऐलान किया - कांग्रेस पार्टी इस बिल का समर्थन करती है. लेकिन इस समर्थन के साथ सोनिया गांधी ने कुछ सवाल टेबल पर रखे. वही सवाल - जो इस बिल के टेबल होने के बाद विपक्षी पार्टियों के खेमे से उठ रहे हैं. कि आरक्षण और बिल लागू करने का समय इतना आगे क्यों है. सोनिया गांधी समेत तमाम विपक्षी नेताओं के सवाल कुछ इसी तरह के थे. उनके सवालों के सरकार की ओर से क्या जवाब दिए गए जानने के लिए देखिए आज का शो.  
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement