The Lallantop
Logo

दी लल्लनटॉप शो: 'One Nation One Election' से किसको होगा तगड़ा नुकसान?

एकसाथ चुनाव होने के खिलाफ क्यों है विपक्ष?

Advertisement

India, that is Bharat, shall be a Union of States.

ये देश के संविधान के अनुच्छेद एक में लिखा है. ये देश की परिभाषा है कि एक राष्ट्र के रूप में भारत क्या है? जवाब है कि भारत राज्यों का एक संघ है.

Advertisement

संविधान का यही वाक्य अब एक बड़े राजनीतिक और संवैधानिक संघर्ष के केंद्र में है. ये संघर्ष है - One Nation One Election यानी एक देश, एक चुनाव का. बहस हो रही है और लेख लिखे जा रहे हैं कि जब एक देश है, तो इस देश में एक ही चुनाव क्यों न हो? मतलब सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव क्यों न एकसाथ करा दिए जाएं? एक ही चुनावी बूथ में दो मशीनें होंगी. मतदाता एक मशीन में सांसद चुने, दूसरी में विधायक. 11 घंटे की वोटिंग में प्रधानमंत्री भी तय हो जाएगा और सारे मुख्यमंत्री भी. सुनने में प्रक्रिया बहुत आसान है, तुरंत लागू करने लायक लगती है, लेकिन इसे पूरी संजीदगी के साथ समझना होगा. साथ में परखना होगा देश के इतिहास को... ऐसी पुरानी कोशिशें कहां जाकर ख़र्च हो गईं? 

Advertisement
Advertisement