मोदी की उज्ज्वला योजना में ये कैसा गड़बड़ घोटाला?| दी लल्लनटॉप शो| Episode 98
गैस एजेंसी मालिक ने खोली सरकारी योजना की पोल.
Advertisement
उज्ज्वला योजना, सरकार जिसे महिलाओं के लिए बड़ी राहत बताती है. और गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को गैस सिलेंडर का कनेक्शन देती है. लेकिन इस योजना पर भी आरोप लगने शुरू हो गए हैं. हितग्राही एक बार गैस ख़त्म होने पर महंगी गैस डलवाने से बचते हैं. सीकर में हमारे रिपोर्टर ऋषभ को मिले एक गैस एजेंसी के मालिक, जिनका दावा था कि सरकार उन पर जबरदस्ती खाली गैस सिलेंडर रीफिल कराने का दबाव डाल रही है. आज के दी लल्लनटॉप में देखिए क्या है ये मामला.
Advertisement
Advertisement