The Lallantop
Logo

MP का गांव जहां न बिजली आई, न कभी सड़क बनी, घर में ही जनना पड़ता है बच्चा| दी लल्लनटॉप शो| Episode 86

विकास का दावा करने शिवराज सिंह अब क्या कहेंगे?

दी लल्लनटॉप की टीमें चुनावी कवरेज के लिए मैदान में हैं. हमारी टीम चेतक के साथी ऋषभ और अमितेश, पहुंचे मुरैना में चंबल किनारे बसे एक गांव नदुआपुरा. कैलेंडर में जब साल 2018 चल रहा है. सरकारें विकास की माला जपते नहीं थक रहीं, तब इस गांव में हमें न बिजली नज़र आई, न सड़क, न स्कूल और न पक्के घर. दी लल्लनटॉप शो में आज देखिए चुनावी राज्यों की ग्राउंड रिपोर्ट्स.