3 अक्टूबर 2023 की सुबह वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश के घर से दिल्ली पुलिस निकल रही थी. एक गाड़ी में बिठाकर उर्मिलेश कहीं ले जाए जा रहे थे. फिर मामला खुला. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने कुछ पत्रकारों, लेखकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के घर छापा मारा था. खबरों में छापों की कुल लोकेशन 35 बताई गई थी. ये लोग किसी न किसी रूप में वर्तमान में या अतीत में एक समाचार संस्थान से जुड़े रहे. संस्थान का नाम - न्यूज़क्लिक. ये एक न्यूज़ वेबसाइट है, जिसका अपना यूट्यूब चैनल है और अपने सोशल मीडिया हैंडल भी. ये वेबसाइट हिन्दी और अंग्रेजी दो भाषाओं में काम करती है. खबरों के मुताबिक न्यूज़क्लिक के खिलाफ इस छापेमारी में दिल्ली पुलिस ने 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल हुए. छापेमारी के पहले 2 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस की मीटिंग हुई. और छापे की रणनीति तैयार की गई. किसके यहां छापा मारा गया? और क्यों मारा गया? और केस क्या है? आज शो में यही जानेंगे.