आज हम बात करेंगे संसद की, जहां एक अहम कानून पास किया गया. ये कानून चुनाव आयुक्तों की नियुक्तियों और उनकी सेवाशर्तों से जुड़ा हुआ है. लेकिन दिन भर बवाल होता रहा मिमिक्री को लेकर और निलंबन को लेकर. क्योंकि निलंबन की सूची में तीन सांसद और जुड़ गए. साथ ही बात करेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रवर्तन निदेशालय यानी ED में चल रही खींचतान की. जहां ED केजरीवाल को समन भेजता है, और समन के जवाब में केजरीवाल समन रिजेक्ट करने की चिट्ठी भेज देते हैं.
दी लल्लनटॉप शो: क्या अब देश में चुनाव बदल जाएंगे?
संसद में आज भी निलंबन हुए. आज भी बहस हुई. और इस पूरी प्रक्रिया से थोड़ा समय निकालकर हमारे देश के सांसदों ने - उतने ही जितने कुछ निलंबन के बाद बच गए थे - कुछ नए कानूनों पर चर्चा भी कर ली.
Advertisement
Advertisement
Advertisement