The Lallantop
Logo

अन्नदोलन - किसान आंदोलन पर दी लल्लनटॉप की ख़ास डाक्यूमेंट्री

26 मिनट 3 सेकंड में किसान आंदोलन का मर्म समझिए.

Advertisement

500 से ज्यादा किसान यूनियन कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. लाखों ट्रक ड्राइवरों, बस चालकों और टैक्सी ड्राइवरों का प्रतिनिधित्व करने वाली परिवहन यूनियनें किसानों के समर्थन में सामने आई हैं, जिससे कुछ राज्यों में आपूर्ति बंद होने का खतरा है. पंजाब, हरियाणा, यूपी, गुजरात के किसान विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं. केंद्र इस मुद्दे का हल खोजने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. हालांकि, किसानों का विरोध प्रदर्शन जल्दबाजी में नहीं है. सिंघू बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने लंगर चलाए हैं और दावा कर रहे हैं कि उनका राशन छह महीने तक चल सकता है. कई बातों के बीच, इस विरोध प्रदर्शन में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के इस्तीफे की मांग भी दिखाई दी. हमने यहां सिंघू सीमा से आपके कवरेज को लाने की कोशिश की है, जो लगभग 48 घंटे की अवधि में शूट किया गया है. देखिए खास डॉक्यूमेंट्री.

Advertisement

Advertisement
Advertisement