The Lallantop
Logo

अन्नामलाई में ऐसा क्या है जिसके लिए BJP ने NDA में टूट भी कबूल कर ली?

2024 का लोकसभा चुनाव सिर पर है. सीधा NDA और INDIA के बीच मुकाबला है. दोनों अपने-अपने कुनबे को बढ़ाने में लगे हैं. ऐसे में तमिलनाडु में BJP का नाता AIADMK से टूटना बड़े झटके जैसा है. इसकी वजह बने पूर्व IPS और BJP नेता K Annamalai. हैं कौन ये? बड़े मशहूर हैं इनके किस्से.

Advertisement

26 जुलाई 2016 की बात है. कर्नाटक के उडुपी ज़िले के पुलिस मुख्यालय के बाहर आम लोग प्रदर्शन कर रहे थे. खूब भीड़ थी. पुलिस मुख्यालय के बाहर पुलिस के विरोध में प्रदर्शन तो आम बात है, लेकिन लोगों का ये प्रदर्शन वहां के SP अन्नामलाई कुप्पुसामी (Annamalai Kuppusamy) के समर्थन और उनके तबादले के विरोध में था. लेकिन अगर ऐसा एक बार हुआ होता तो कोई बड़ी बात नहीं होती. लेकिन दोबारा 16 अक्टूबर 2018 को कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले के पुलिस मुख्यालय के बाहर भी ऐसा ही प्रदर्शन हुआ. इस बार भी इसी एसपी के समर्थन में और इनके तबादले के विरोध में. लोगों का कहना था कि ऐसा ईमानदार अफसर मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.

Advertisement


 

 

Advertisement

Advertisement