The Lallantop
Logo

जब मधु लिमये ने इंदिरा गांधी सरकार को गंभीर वित्तीय और संवैधानिक संकट से बचाया था

मधु लिमये पहले प्रजा सोशलिस्ट पार्टी यानी प्रसोपा में थे.

Advertisement

एक नेता, जो कभी सरकार का हिस्सा नहीं रहा. जब सरकार में जाने का मौका मिला, तब भी नहीं गया. अंग्रेजों की लाठियां भी खाईं और पुर्तगालियों से भी लोहा लिया. दूसरे शब्दों में कहें तो आजादी की लड़ाई में जेल गया और गोवा मुक्ति संग्राम में भी जेल की सजा पाई. पुणे का रहने वाला और प्रतिष्ठित फर्ग्युसन काॅलेज में पढ़ा यह नेता दो बार मुंबई के बांद्रा से चुनाव लड़ा, लेकिन कामयाब नहीं रहा. तब इस नेता ने बिहार को अपनी सियासी कर्मभूमि बनाया और वहां से 4 बार संसद पहुंचा.  हम बात कर रहे हैं सोशलिस्ट नेता मधु लिमये की, जिनकी 8 जनवरी को 26वीं बरसी है. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement