जब इंग्लैंड ने मैच जीतने के लिए मूसलाधार बारिश में भी मैच नहीं रोका!
कहानी उस मैच की, जिसे कैसे खेलना है, भारत को पता नहीं था.
साल 1971. ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक एशेज़ सीरीज़ खेली जा रही थी. लेकिन खराब मौसम ने ऐसी मार मारी कि ऑस्ट्रेलियंस को अपने दिमाग पर ज़ोर डालना पड़ गया. मेलबर्न में एशेज़ के पहले तीन दिन का खेल बारिश की वजह से पूरी तरह बर्बाद हो गया. फैंस निराश, ऑर्गनाइज़र्स निराश और खिलाड़ी भी निराश. एशेज़ का महत्व इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में किसी विश्वकप से कम नहीं है. पूरी खबर देखें वीडियो में.