The Lallantop
Logo

किस्सा: जब मां की मौत के बाद शाहरुख सुबह 4 बजे प्रोड्यूसर से मिलने पहुंच गए

शाहरुख फिल्म में खुद को देखकर इतने निराश हुए कि दिल्ली लौटने लगे

Advertisement
ये वो समय था, जब शाहरुख के पास ‘दिल आशना है’, ‘दीवाना’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘किंग अंकल’ और ‘चमत्कार’ जैसी फिल्में थीं. हर प्रोड्यूसर चाहता था कि उसकी फिल्म पहले बनकर रिलीज़ हो. लेकिन शाहरुख चाहते थे कि ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ पहले थिएटर्स में उतरे. ‘दीवाना’ बनकर तैयार थी और मई-जून 1992 में रिलीज़ के लिए होने जा रही थी. वहीं ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ नवंबर से पहले कंप्लीट होने की हालत में नहीं थी. ऐसे में तमाम कोशिशों के बावजूद ‘दीवाना’ रिलीज़ होने वाली शाहरुख के करियर की पहली फिल्म बनी. देखिए फिल्म ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ के बनने की कहानी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement