सोशल लिस्ट में आज बात रफ्तार की. MTV हसल का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें शो के जज रफ्तार एक आर्टिस्ट Mad Trip को सलाह दे रहे थे. Mad Trip ने अपने गाने के बोल में Honey Singh का जिक्र आने की वजह से उन बोलों को बदल दिया था. इस पर Raftaar ने आर्टिस्ट को पहले वाले लिरिक्स के साथ गाने को कहा और बाद में यह भी कहा कि कोई भी आर्ट से बड़ा नहीं है.
इसके साथ ही बात एक वायरल रील की. एक रील में इन्स्टाग्राम पर लोगों का दिल जीत लिया. INNOVATION FOR CHANGE नाम के NGO के इन्स्टाग्राम पेज से कुछ बच्चों का वीडियो अपलोड किया गया. वीडियो इतना अच्छा था कि सब्यासाची के इन्स्टाग्राम अकाउंट से इसे रिपोस्ट भी किया.
सोशल लिस्ट : हसल 4 पर यो यो हनी सिंह के बारे में बात हुई, रफ्तार की क्यों तारीफ?
MTV हसल का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें शो के जज रफ्तार एक आर्टिस्ट Mad Trip को एक जरूरी सलाह दे रहे थे.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement