सोशल लिस्ट में आज बात MidBrain Activation की. Only Desi वाले अंकित ने फिल्मों का मजेदार रिव्यू करने के बाद अब कथित फ्रॉड्स के बारे में भी वीडियोज बनाने शुरु किए हैं! हाल ही में Only Desi ने Midbrain activation के वीडियो, कोर्स और बच्चों के ट्रिक्स का पर्दाफाश करते हुए दो वीडियो बनाए. अंकित ने Akashi Vyas का नाम भी लिया जिनके वीडियोज YouTube पर खूब देखे जाते हैं.
इसके साथ ही बात होगी Mukesh Khanna की. मुकेश खन्ना एक बार फिर Shaktimaan के Costume में दिखे जिसके बाद 'शक्तिमान कौन बनेगा' वाली चर्चा गर्मा गई. इसके बाद मुकेश खन्ना ने ट्वीट कर सच बताया.
सोशल लिस्ट : Only Desi के वीडियोज के बाद लोगों ने किसे बताया स्कैम? आकाशी व्यास का नाम क्यों आया सामने?
Mid Brain Activation के ऊपर Only Desi का वीडियो आया जिसके बाद कई यूजर्स ने Only Desi वाले अंकित की तारीफ की.
Advertisement
Advertisement
Advertisement