सोशल लिस्ट में आज बात पहलगाम में हुए आतंकी हमले की. पहलगाम में हमला हुआ. लोग मारे गए. पूरे देश को दुःख हुआ.
मगर अब? अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है ‘पाकिस्तानी ह्यूमर’.
खुद का मज़ाक उड़ाते सेल्फ-डिप्रेकेटिंग ह्यूमर के नाम पर मौत और जंग पर मज़ाक हो रहा है. और हम हँस रहे हैं?
इन सबके बीच हमें ठहर कर सोचना चाहिए. कहीं हम संवेदनहीन तो नहीं हो गए?