The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट: ‘मालिक थोड़ा सा ट्रक पलट गया’ Original Video कहां से आया? क्या है Viral Video का सच?

वायरल ट्रक पलटने की असली कहानी क्या है?

Advertisement

सोशल लिस्ट में आज बात वायरल ट्रक पलट यूनिवर्स की. “हां मालिक, वो थोड़ी सी गलती हो गई, थोड़ा सा ट्रक पलट गया.” कहते हुए लड़के की रील आपने देख ली होगी. रील भयंकर वायरल है और हर तरफ़ फैली है. इसके अलग-अलग वर्ज़न आ रहे हैं. इस रील को कई लोग सच मानकर शेयर कर रहे हैं. साथ ही कई सारी पैरोडीज़ भी बन रही हैं.
 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement