सोशल लिस्ट में आज हम बात करेंगे एक घटना की. फुकरा इंसान के इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लोग इल्जाम लगाते हुए दिखे. लोगों का कहना था कि अभिषेक मल्हान और अन्य यूट्यूबर के सुझाव पर उन्होंने एक Hibox App पर पैसे लगा दिए. अब उन्हें Withdraw करने में समस्या हो रही है. इसके चलते लोग उनसे सवाल कर रहे हैं. साथ ही हम बात करेंगे दिल्ली मेट्रो की. Delhi Metro से एक वीडियो वायरल हुआ जहां मेट्रो के अंदर कुछ लोग ताश खेलते हुए दिख रहे हैं.
इसके साथ एक वीडियो और वायरल हुआ जो पटना का बताया गया. इस वीडियो में सांप और नेवले आपस में लड़ते नजर आ रहे थे. वीडियो को सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया गया. और ‘पिक ऑफ़ दा दे’ में मिलाएंगे आपको ‘मिस्टर कूपर’ से, जो हैं प्यारे से डॉगी और हैं बड़े कामकाजी.
सोशल लिस्ट: इंफ्लुएंसर और Scam? फुकरा इंसान और पूरव झा को किस App का प्रचार करने के लिए घेरा गया?
इंफ्लुएंसर्स आए दिनों ऐप्स को प्रमोट करते हैं. बात मान कई लोग पैसे भी लगा बैठते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां लोग फुकरा इंसान और कई इंफ्लुएंसर्स पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement