सोशल लिस्ट में आज बात CID की. “CID वालों ने ACP के साथ अच्छा नहीं किया” लोगों ने Sony के Instagram, X और Facebook पर ऐसा लिखा. हुआ यूं कि चैनल की तरफ़ से एक पोस्ट आया जिसमें बताया गया कि कैरेक्टर ACP प्रद्युमन अब इस दुनिया में नहीं रहा. लोग भावुक हुए, बवाल मचा तो Sony ने पोस्ट डिलीट कर दिया. फिर जब एक्टर Parth Samthaan के नए ACP बनने की खबर आई, तो लोग इस पर भी नाराज़ दिखे. सोशल मीडिया पर भी काफी बातें लिखीं गईं.
सोशल लिस्ट : CID Returns में ACP प्रद्युमन की कैसी मौत दिखाई कि दर्शक, एक्टर सब हो गए कन्फ्यूज़
ACP Pradyuman का किरदार निभाने वाले एक्टर Shivaji Satam ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement