The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट: बिग बॉस 19: क्यों ट्रोल हुई तान्या मित्तल? Spiritual influencer कहकर लोगों ने क्या सुनाया?

Tanya Mittal इन दिनों Bigg Boss 19 के घर में हैं. अपनी Lifestyle की वजह से वो चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

Advertisement

सोशल लिस्ट में आज बात बिग बॉस 19 की. ‘मुझे बॉस कहो’, ‘मेरे घर में मुझे बॉस कहते हैं’, ‘मैं लोगों से नहीं मिलती’, ‘मेरे पास बॉडी गार्ड हैं’, ‘मैं स्प्रिचुअल इंफ्लुएंसर हूं’ जैसी तमाम बातें कह तान्या मित्तल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गयीं. दरअसल बिग बॉस शुरू हो गया और उसी के साथ इंटरनेट पर शुरू हो गए हैं बिग बॉस से जुड़े पोस्ट्स. लोग तान्या के क्लिप्स देखकर तमाम तरह के आरोप लगा रहे हैं, मज़ाक उड़ा रहे हैं. पैरोडीज़ भी खूब बन रही हैं.
 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement