सोशल लिस्ट में आज बात चीन से वायरल हो रहे टिकटॉक की. US-China Trade War के बीच चीन की फैक्ट्रियों से कई TikTok वीडियो वायरल होने शुरु हो गए हैं. इन वीडियोज में दावा किया जा रहा है कि बड़े-बड़े और महंगे ब्रांड्स जो सामान बनाते हैं वो सब Made In China हैं और ब्रांड्स इन्हें महंगा कर बेचते हैं. Luxury Brands के खुलासे, सस्ते सामानों के महंगे होने के पीछे के दावों पर भी सवाल उठे.
सोशल लिस्ट: US-China Trade War के बीच कई टिकटॉक वायरल, महंगे ब्रांड्स के Made In China होने का दावा
Made In China बता कर कई ब्रांड्स को यूजर्स ने लिया आड़े हाथों.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement