The Lallantop
Logo

असम बाढ़ के बीच मालिनीबील गांव की ये तस्वीर क्या सरकार को नज़र नहीं आ रही?

मालिनी बिल. 10 से 15 हज़ार लोगों की आबादी वाले इस गांव में तकरीबन साल भर पानी भरा रहता है. असम में बाढ़ के बाद बाकी क्षेत्रों से पानी कम हो जाता, लोग अपने घर वापस चले जाते हैं.

Advertisement

भारत के उत्तर पूर्व में पड़ता है असम. यहां की राजधानी गुवाहाटी से तकरीबन 300 किलोमीटर दूर सिल्चर है. यही का एक गांव है, मालिनी बिल. 10 से 15 हज़ार लोगों की आबादी वाले इस गांव में तकरीबन साल भर पानी भरा रहता है. असम में बाढ़ के बाद बाकी क्षेत्रों से पानी कम हो जाता, लोग अपने घर वापस चले जाते हैं. लेकिन मालिनी बिल के लोग सालभर बाढ़ के पानी की मार झेलते हैं. इनके जीवन को करीब से देखेंगे तो आप समझ पाएंगे कि अब इन लोगों ने ऐसे जीने की आदत डाल ली है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हर रोज़ यहां के लोग थर्माकोल की नाव से पानी भरने जाते हैं. इन्हें पानी के बहुत मशक्कत करनी पड़ती. आजतक के सहयोगी दिलीप कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की ओर से इन्हें टेबलेट दी गईं हैं, जिन्हें यहां के लोग पानी में डाल देते हैं, जिससे लोगों को कोई बीमारी ना हो. 
 

Advertisement
Advertisement