PCB vs BCCI. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वर्सेज इंडियन क्रिकेट बोर्ड. क्यों? क्योंकि BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया है. तब से लेकर अब तक इस मसले पर खूब बवाल चल रहा है. जो कि, जाहिर तौर पर थोड़ा लम्बा और चलने वाला है. खैर, इस बीच PCB चीफ़ रमीज़ राजा इस बात पर अड़ ही गए कि अगर पाकिस्तान से एशिया कप के होस्टिंग राइट्स छीने गए, तो वो हैशटैग बॉयकाट वर्ल्ड कप ट्रेंड करा देंगे. ऐसा उन्होंने फिर से साफ कर दिया है. BBC के टेस्ट मैच स्पेशल में बात करते हुए रमीज़ राजा ने कहा, ‘क्या हो अगर पाकिस्तान की सरकार सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तानी टीम को इंडिया भेजने से मना कर दे? ये एक इमोश्नल मैटर है. ये डिबेट BCCI द्वारा शुरू की गई थी, हमें जवाब देना ही था.’ रमीज़ राजा की पहली लाइन पर यहां फोकस किया जाए, तो वो सीधे-सीधे 2023 वनडे वर्ल्ड कप से पाकिस्तानी टीम को बाहर रखने की धमकी दे रहे हैं. लेकिन इससे उनको मिलेगा क्या? देखिए वीडियो.
IndvsPak पर रमीज़ राजा की धमकी से डरना चाहिए?
PCB चीफ़ रमीज़ राजा इस बात पर अड़ ही गए कि अगर पाकिस्तान से एशिया कप के होस्टिंग राइट्स छीने गए, तो वो हैशटैग बॉयकाट वर्ल्ड कप ट्रेंड करा देंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement