रविवार 29 मई का दिन था, जब मशहूर पंजाबी सिंगर और नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सोशल मीडिया पर सिद्धू के फैंस कह रहे हैं कि उन्होंने अपने एक गाने में जो भी कहा वो सच हो गया. दरअसल 2 हफ्ते पहले ही सिद्धू ने अपना एक गाना लॉन्च किया था. गाने का नाम है 'द लास्ट राइड', यानी आखिरी यात्रा. 'द लास्ट राइड' गीत को खुद सिद्धू ने लिखा था. इस गीत के बोल हैं, 'चोब्बर दे चेहरे उत्ते नूर दसदा नी, एहदा उठूगा जवानी च जनाजा मिठिए.' यानी गबरू जवान के चेहरे पर नूर है, इसका जवानी में जनाज़ा उठेगा. सिद्धू की हत्या के बाद से यह गीत काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देते हुए लोग इस गीत को शेयर कर रहे हैं. उनके कुछ फैंस तो ये भी कह रहें हैं कि इस तरह का गाना लिखने वाले सिद्धू को क्या पहले ही अपनी मौत का अंदाजा हो चुका था? देखें वीडियो.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनका गाना ‘द लास्ट राइड’ क्यों वायरल हो रहा?
फैंस तो ये भी कह रहें हैं कि इस तरह का गाना लिखने वाले सिद्धू को क्या पहले ही अपनी मौत का अंदाजा हो चुका था?
Advertisement
Advertisement
Advertisement