The Lallantop
Logo

रिया के भाई ने बताया, सुशांत को ड्रग की सप्लाई कैसे होती थी

ये भी माना कि लॉकडाउन में भी ड्रग की व्यवस्था की थी.

शौविक चक्रवर्ती. एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के भाई हैं. सुशांत सिंह राजपूत तक ड्रग पहुंचाने के आरोप झेल रहे हैं. NCB ने शौविक को गिरफ्तार किया है. एनडीपीएस एक्ट की धारा 67 के तहत दिए अपने बयान में शौविक ने सुशांत के लिए ड्रग्स, वीड और बड की सप्लाई की थी. इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक, शौविक ने माना है कि उन्होंने कई मौकों पर सुशांत के लिए गांजे की व्यवस्था की थी. लॉकडाउन के दौरान भी सुशांत तक ड्रग्स पहुंचाया जाता था. पूरी खबर देखें वीडियो में.