'सैटेलाइट शंकर' फिल्म रिव्यू: ऐसी एक्सपेरिटमेंट कोशिश जो सफलता-असफलता के बीच कोशिश ही बनकर रह जाती है
फिल्म देखने से पहले इस रिव्यू को देख लीजिए, थैंक्यू बाद में बोलियेगा.
‘हीरो’ से डेब्यू करने के चार साल सूरज पंचोली की दूसरी फिल्म आई है. नाम है ‘सैटेलाइट शंकर’. और ये कोई साइंस-फिक्शन नहीं है. इसे बनाया है इरफान कमाल ने. ये उनकी दूसरी फिल्म है. इससे पहले 2010 में वो ‘थैंक्स मां’ नाम की एक क्राइम ड्रामा फिल्म बना चुके हैं. पहली वाली तो ठीक थी. अब दूसरी भी देख ली है. कैसी है वीडियो में बता रहे हैं.