The Lallantop
Logo

चमत्कार का बड़ा दावा करते करौली बाबा इस वकील का दिया चैलेंज झेल पाएंगे?

करौली बाबा नाम से मशहूर संतोष सिंह भदौरिया इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

करौली बाबा नाम से मशहूर संतोष सिंह भदौरिया इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हैं. कारण कोई अच्छा नहीं है, एक डॉक्टर की पिटाई के आरोप लगे हैं उनपर. खैर अब एक नया अपडेट आया है. इन बाबा को अब कानपुर के ही एक वकील ने खुला चैलेंज दे दिया है. वकील अनिरुद्ध जायसवाल करौली बाबा के आश्रम में ब्लैंक चेक लेकर पहुंच गए और उन्हें अपनी परेशानी दूर करने का चैलेंज कर दिया. देखिए वीडियो.