The Lallantop
Logo

होली पर वायरल हुई 'मांग कौन भर गया' वाली लड़की ने वीडियो का सच बताया

समीक्षा झा ने बताया कि उनके रिश्तेदारों और दोस्तों को उनका कंटेंट समझ नहीं आता है.

समाक्षी झा(Samaakhshi Jha), का इंस्टाग्राम अकाउंट 'लिट्टी चोखा' के नाम से फेमस है. समाक्षी ने लल्लनटॉप से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें फुटबॉल बहुत पसंद है और वो फुटबॉल पर कंटेंट बनाती है. उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदारों और दोस्तों को उनका कंटेंट समझ नहीं आता है. जानते हैं उन्होंने क्या-क्या बताया. देखें वीडियो.